गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने असम के माजुली को 1 सितंबर 2016 को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज किया.
यह द्वीप ब्रहमपुत्र नदी में स्थित है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह द्वीप पिछले 30-40 वर्षों में बाढ़ के कारण लगभग एक तिहाई भू-भाग खो चुका है.
माजुली
• इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 1250 वर्ग किलोमीटर था. यह परिधि इसके शुरुआती समयकाल में थी.
• वर्ष 2014 में यह क्षेत्रफल केवल 352 वर्ग किलोमीटर रह गया.
• इस द्वीप का निर्माण ब्रहमपुत्र नदी के दक्षिण में हुआ तथा इसके उत्तर में खेरकुटिया नदी द्वारा इसका निर्माण हुआ.
• इस द्वीप तक जोरहाट से नाव द्वारा पहुंचा जा सकता है.
• इसका निर्माण ब्रहमपुत्र नदी द्वारा रुख मोड़ने से हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation