स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर का नई दिल्ली स्थित आनंद निवास में 15 जनवरी 2015 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.
रामेश्वर ठाकुर से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रहते हुए 10 जुलाई, 2007 से 22 जुलाई, 2007 तक राजस्थान के कार्यवाहक राज्यपाल भी रहे.
• वह ओड़िशा, कर्नाटक व मध्य प्रदेश, बंगाल तथा असम के राज्यपाल भी रहे.
• वह दो कार्यकाल (अप्रैल 1984 से मार्च 1990 और अप्रैल 1990 से मार्च 1996) के लिए राज्यसभा सदस्य रहे.
• वह जून 1991 से दिसंबर 1994 तक नरसिंहा राव की सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री व संसदीय कार्यमंत्री रहे.
• रामेश्वर ठाकुर का जन्म झारखंड के गोड्डा जिले के मिश्र गंगटी गांव में 17 जुलाई 1924 को हुआ था.
• वह कोलकाता में सीए की पढ़ाई के बाद वर्ष 1966 से 1967 तक ऑल इंडिया चार्टर्ड एकाउंटेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation