भारत ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के साथ सजायाफ्ता व्यक्तियों के हस्तांतरण हेतु 20 जनवरी 2015 को द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए.
हांगकांग के सरकारी सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख ली तुङक्वो और हांगकांग स्थित भारतीय कौंसल जनरल प्रशांत अग्रवाल ने दोनों पक्षों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किये. यह हांगकांग द्वारा अन्य क्षेत्रों के साथ हस्ताक्षरित 15वां समझौता है. समझौते के तहत दोनों पक्षों एक-दूसरे के अधिकार क्षेत्र में सजायाफ्ता कैदियों का आदान प्रदान करेंगे.
हांगकांग की जेलों में 93 भारतीय कैदी मौजूद हैं. उनमें से केवल 17 कैदीयों पर ड्रग तस्करी का आरोप है जबकि शेष आव्रजन कानून के उल्लंघन जैसे मामूली अपराधों के लिए जेल में बंद है. दोनों पक्ष इस मुद्दे पर लंबे समय से विचार विमर्श कर रहे थे और यह अब द्विपक्षीय समझौते के रुप में सामने आया है. भारत ने कैदियों के आदान-प्रदान हेतु इस तरह के समझौते कई अन्य देशों के साथ भी किए लेकिन चीन के साथ कोई समझौता नहीं किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation