अमेरिका स्थित ड्यूक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में मानव मांसपेशी तैयार करने में कामयाबी हासिल की. इस मांसपेशी को ड्यूक विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ब्रुसाक और लौरा मैडन ने तैयार किया. इसे जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में शोध जर्नल ‘ईलाइफ’ (eLife) में प्रकाशित किया गया.
इस शोध से जुड़े वैज्ञानिकों के अनुसार प्रयोगशाला में मानव मांसपेशी तैयार करने हेतु मानव कोशिकाओं के उन नमूनों को लिया गया जो स्टेम सेल में तो तब्दील हो चुकी थीं लेकिन मांसपेशी नहीं बनी थीं. प्रयोगशाला में तैयार मानव मांसपेशी वास्तविक मांसपेशी की तरह बाहरी उत्तेजना मसलन विद्युतीय स्पंदन और जैव रासायनिक संकेतों जैसी प्रतिक्रियाएं देने में सक्षम है.
विदित हो कि प्रयोगशाला में मानव मांसपेशी तैयार होने से शोधकर्ताओं को नई दवाओं के परीक्षण व मांसपेशी से जुड़ी बीमारियों के वृहत अध्ययन में आसानी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation