हांगकांग ने भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त सुविधा समाप्त की. इस सम्बंध में हांगकांग इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने सूचना जारी की. गौरतलब है कि हांगकांग चीन का विशेष शासित क्षेत्र है.
इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी सूचना के अनुसार सभी भारतीय पर्यटकों को वीज़ा सुविधा के लिए आवेदन करना होगा तथा वीज़ा की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
मुख्य बिंदु
• भारतीयों के लिए 23 जनवरी 2017 से पूर्व-आगमन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
• भारतीयों के लिए पूर्व-आगमन रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सेवा आरंभ की गयी.
• एचकेएसएआर (हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन) में अब आने के लिए और फ्री-वीजा पाने के लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करना अब अनिवार्य है.
• हांगकांग में लगभग 5 लाख से अधिक भारतीय प्रभावित होंगे जो इस द्वीप पर व्यापार और घूमने के लिए आते हैं.
हांगकांग द्वारा पहली बार इतनी सख्ती से नियम लागू किये गये हैं. इस शहर में 10 हज़ार से अधिक शरणार्थियों के आवेदन लंबित हैं. इन लोगों में 80 प्रतिशत से अधिक भारतीय हैं जिन्हें हांगकांग में रहने की अनुमति चाहिए.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation