WhatsApp Chat Lock: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है. जिसकी मदद से अब वॉट्सऐप यूजर्स अपनी चैट को लॉक कर सकते है. इसके सम्बन्ध में वॉट्सऐप ने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी है.
इस नए फीचर के तहत यूज़र्स अपनी 'सबसे इंटिमेट चैट्स' लॉक कर सकते है. वॉट्सऐप की ओर से कहा गया कि हम इस नए फीचर को लेकर काफी उत्साहित है.
इस नए फीचर की मदद से यूजर अपनी प्राइवेट चैट को और सुरक्षित कर सकते है. चलिये जानते है इस फीचर में और क्या नया है, और इसक हम कैसे उपयोग कर सकते है. चैट-लॉक से सम्बंधित वॉट्सऐप ब्लॉग को आप यहां देख सकते है- Chat Lock: Making your most intimate conversations even more private.
For your eyes only 🫣
— WhatsApp (@WhatsApp) May 16, 2023
With Chat Lock you don’t have to worry about who sees what. Protect your chats with a password 🔒 pic.twitter.com/nYVC9s4kH2
चैट लॉक फीचर में क्या है नया?
अब वॉट्सऐप यूजर अपनी किसी चैट को और प्राइवेट बना सकते है. यदि यूज़र्स इस फीचर का अपनी किसी चैट पर अप्लाई करते है तो इसके बाद वह चैट, मुख्य चैट इनबॉक्स से हटकर एक नए फोल्डर में चली जाएगी.
साथ ही इस फीचर को एक्टिवेट करने पर आपकी वह चैट आपकी रेगुलर चैट इनबॉक्स से हट जाएगी और नॉर्मल चैट बाक्स में दिखाई नहीं देगी. इस फीचर में जोड़े गए चैट यूजर से कोई मेसेज आने पर फोन पर कोई नोटिफिकेशन भी नहीं आयेगा. जिससे आप कह सकते है कि यह फीचर बहुत उपयोग में आने वाला है.
जानें कैसे करें अपनी चैट-लॉक?
यूज़र्स वन टू वन या ग्रुप के नाम पर टैप करके और लॉक आप्शन को सेलेक्ट करके चैट को लॉक कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना फ़ोन पासवर्ड या बायोमेट्रिक दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपकी चैट लॉक हो जाएगी.
चैट लॉक की पुष्टि के लिए यूज़र्स को इनबॉक्स में स्क्रॉल डाउन कर लॉक्ड चैट के ऑप्शन पर जाना होगा और उस पर क्लिक करके अपने पासवर्ड या बायोमेट्रिक को दर्ज करना होगा, जिसके बाद आप अपनी सिक्योर चैट देख सकते है. इस नए फीचर में लॉक चैट का मेसेज प्रिव्यू भी नहीं दिखाई देगा.
WhatsApp के एक अकाउंट को अब एक साथ 4 फोन में लॉग-इन कर सकेंगे यूज़र्स, जानें तरीका |
फोन गैलरी में भी गायब रहेगा लॉक चैट का डेटा:
इस नए फीचर के तहत, लॉक चैट में यूज़र्स द्वारा शेयर किये गए इमेज, वीडियो और मीडिया फ़ाइल का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं रहेगा. साथ ही कोई भी डेटा ऑटो-सेव भी नहीं होगा. चैट लॉक ऑप्शन के माध्यम से ही आप उन डेटा को देख सकते है.
🆕 privacy feature just dropped 🔒
— WhatsApp (@WhatsApp) May 15, 2023
With Chat Lock, now you can keep your most private and personal conversations under lock and key with a password. pic.twitter.com/NsM5NOka9A
डेस्कटॉप वर्जन के लिए अभी नहीं है उपलब्ध:
यह फीचरअभी डेस्कटॉप वर्जन के लिए रोल-आउट नहीं हुआ है, जल्द ही इसे भी लांच किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि वॉट्सऐप जल्द ही स्मार्टवॉच के लिए डेडिकेटेड ऐप लाने की भी तैयारी में है.
WhatsApp new features: वॉट्सऐप ने लांच किये तीन नए सिक्युरिटी फीचर्स, जानें इनके बारें में |
वॉट्सऐप की आगे की क्या है योजना?
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग के माध्यम से कहा कि ''अगले कुछ महीनों में हम चैट लॉक में और अधिक ऑप्शन जोड़ने वाले है. जिसमें अन्य सभी डिवाइस के लिए लॉकिंग और आपकी चैट के लिए एक कस्टम पासवर्ड बनाने वाला फीचर लाया जा सके.
इसकी मदद से आप अपने चैट लॉक के लिए अपने फोन से अलग यूनिक पासवर्ड बना सकते है, जिससे चैट लॉक फीचर और सिक्योर हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें:
क्रिकेट में कितने प्रकार के होते है ‘डक’? जानें गोल्डन, डायमंड डक सहित सब कुछ
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट यहां देखें
WhatsApp के एक अकाउंट को अब एक साथ 4 फोन में लॉग-इन कर सकेंगे यूज़र्स, जानें तरीका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation