ऋतुराज गायकवाड़ T20 में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. वहीं उसी मैच में, 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले चौथे भारतीय अर्शदीप सिंह बन गए है. यशस्वी जयसवाल ने शॉट खेला, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे रन के लिए दौड़े, लेकिन यशस्वी जयसवाल वापस अपनी क्रीज में लौट गए और गायकवाड़ आउट हो गए. जिसके बाद से यह शब्द दोबारा से चर्चा में आ गया.
डायमंड डक शब्द का उपयोग किसी बल्लेबाज के आउट होने पर तब किया जाता है जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है.
क्रिकेट में कई प्रकार के डक आउट होते है, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इनके बारें में जानने की कोशिश करेंगे.
A diamond duck for Ruturaj Gaikwad. pic.twitter.com/evoDm7kiRY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
यह भी देखें:
कैप्टन की शादी और वर्ल्डकप की ट्रॉफी के बीच का ये कनेक्शन आपको हैरान कर देगा!
ICC T20 World Cup 2024 शेड्यूल, फॉर्मेट,भाग लेनें वाली टीमें और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स यहां देखें
कितने प्रकार के होते है डक आउट:
विशेष रूप से, क्रिकेट में नौ प्रकार के अलग-अलग डक होते हैं. शून्य पर आउट होना डक कहलाता है. क्रिकेट के डक आउट की बात करें तो इसमें रॉयल/प्लैटिनम डक' और 'लाफिंग डक' गोल्डन डक' और 'सिल्वर डक जैसे शब्द शामिल है.
1. डायमंड डक: डायमंड डक किसी खिलाड़ी के लिए तब उपयोग किया जाता है जब वह बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है. जैसा की पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ.
डायमंड डक तब होता है जब एक बल्लेबाज रन आउट हो जाता है, टाइम आउट हो जाता है, या गेंद का सामना किए बिना मैदान में अवरोध उत्पन्न करता है. लीगल डिलीवरी का सामना किए बिना आउट होना डायमंड डक कहलाता है.
2. गोल्डन डक: जब कोई खिलाड़ी अपनी पारी के दौरान पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक का नाम दिया जाता है. यह सबसे बदनाम और दुर्भाग्यपूर्ण आउट होता है.
3. सिल्वर डक: सिल्वर डक खेल में कम लोकप्रिय शब्दों में से एक है. सिल्वर डक का उपयोग तब किया जाता है जब कोई बल्लेबाज दूसरी गेंद पर आउट हो जाता है.
4. ब्रॉन्ज डक: जब कोई खिलाड़ी अपने द्वारा खेली गयी तीसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो जाता है तो उसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता है. यह खिलाड़ियों के लिए और भी निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण होता है.
5. रॉयल डक: रॉयल डक क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज से जुड़ा है. रॉयल डक का लेबल उस खिलाड़ी के लिए उपयोग किया जाता है जब कोई खिलाड़ी टेस्ट श्रृंखला में पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है.
6. लाफिंग डक: जब कोई खिलाड़ी बिना कोई रन बनायें बनायें आउट हो जाता है और उसके आउट होते ही पारी भी समाप्त हो जाती है. इस प्रकार के अनोखे डक को लाफिंग डक के नाम से जाना जाता है.
7. किंग पेअर: वैसे इस प्रकार का डक आउट टेस्ट क्रिकेट में होता है. जब कोई खिलाड़ी एक ही मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट हो जाता है तो उसे किंग पेअर नाम दिया जाता है. यह भी एक प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण डक आउट होता है.
8. बैटिंग हैट्रिक: बैटिंग हैट्रिक डक का उपयोग भी टेस्ट क्रिकेट में किया जाता है. जब कोई बल्लेबाज किसी भी लगातार टेस्ट पारी में तीन गेंदों में तीन बार आउट होता है तो इस प्रकर के आउट को बैटिंग हैट्रिक का नाम दिया जाता है.
9. अ पेअर डक (A Pair): इस प्रकार का डक आउट टेस्ट क्रिकेट में ही देखा जाता है जब कोई बल्लेबाज एक ही मैच की दोनों पारियों में किसी भी प्रकार के डक से आउट होता है तो इस प्रकार के डक को 'ए पेयर' का नाम दिया जाता है.
T20 इंटरनेशनल में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले भारतीय:
खिलाड़ी | वर्ष |
जसप्रीत बुमराह | 2016 |
अमित मिश्रा | 2017 |
ऋतुराज गायकवाड़ | 2023 |
अर्शदीप सिंह | 2023 |
T20 इंटरनेशनल में ऋतुराज गायकवाड़ 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी है. जसप्रीत बुमराह T20 इंटरनेशनल में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले पहले भारतीय बने थे. वह साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पुणे में 'डायमंड डक' पर आउट हुए थे.वहीं 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले चौथे भारतीय की बात करें तो तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह चौथे भारतीय बन गए है.
इसके बाद साल 2017 में अमित मिश्रा 'डायमंड डक' पर पवैलियन लौटने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. साथ ही T20 इंटरनेशनल में ऋतुराज गायकवाड़ 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए है.
आईपीएल के एक सीज़न में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके है. आईपीएल 2023 में बटलर 4 बार डक पर आउट हुए थे.
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन (2021), मिथुन मन्हास (2011) और हर्शल गिब्स (2009), ऑइन मॉर्गन (2021), शिखर धवन (2020), मनीष पांडेय (2012) के नाम दर्ज है जो एक सीज़न में 4-4 बार डक पर आउट हुए हो चुके है.
कार्तिक ने की डक पर आउट होने की बराबरी:
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड है.
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में कार्तिक 16वीं बार डक पर आउट हुए थे, इस मामलें में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए है.
इसे भी पढ़ें:
किन खिलाड़ियों ने जीता है ODI World Cup Final में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation