ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को हराकर छठी बार विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. भारत का तीसरी बार वर्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया. रोहित के नेतृत्व में भारत ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से पार नहीं पा सका.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दुनिया के ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने अपनी शादी के अगले वर्ष ही देश को वर्ल्ड कप जिताया. इससे पहले भी विश्व क्रिकेट में ऐसा देखने को मिला है जब कोई कप्तान शादी के अगले साल देश के लिए वर्ल्ड कप जीता. चलिये जानते है ऐसा और किन कप्तानों के साथ हुआ है.
इसमें एक संयोग यह भी बना कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एक ऐसे अनोखे क्लब में शामिल हो गए है जहां रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी और इयोन मोर्गन पहले से ही है. चलिये जानते है इस विशेष क्लब की खासियत क्या है.
Captains getting married and winning the World Cup in the following year:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
- Ricky Ponting in 2003.
- MS Dhoni in 2011.
- Eoin Morgan in 2019.
- Pat Cummins in 2023. pic.twitter.com/wIJzG1CoZE
शादी के अगले साल वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान:
अपनी शादी के अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में देश का नेतृत्व करने और देश को चैंपियन बनाने वाले कप्तानों की बात करें तो इसमें रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी और इयोन मोर्गन और पैट कमिंस शामिल है.
इसे भी पढ़ें:
ODI World Cup गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल विजेता लिस्ट यहां देखें (1975 से 2023 तक)
1. रिकी पोंटिंग:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2002 में रिआना से शादी की थी. जिसके अगले वर्ष वनडे वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था और रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था. वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चैंपियन बना था. जिसके बाद रिआना को पोंटिंग के लिए लकी बताया गया.
2. महेंद्र सिंह धोनी:
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी यह संयोग बना है धोनी ने 2010 में साक्षी से शादी की थी. जिसके अगले वर्ष भारत में ही विश्व कप का आयोजन किया गया और भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना. रिकी पोंटिंग के बाद धोनी दूसरे कप्तान थे जिसके साथ यह लकी संयोग बना.
3. इयोन मोर्गन:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी इस विशेष क्लब में शामिल है, मोर्गन ने साल 2018 में तारा रिडग्वे (Tara Ridgway) से शादी की थी जिसके बाद साल 2019 में उनके नेतृत्व में इंग्लैंड चैंपियन बना था.
4. पैट कमिंस:
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसे दूसरे कप्तान बने जिन्होंने अपनी शादी के अगले साल ही वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम नाम किया. फरवरी 2020 में, कमिंस ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका बेकी बोस्टन से सगाई की थी जिसके बाद 1 अगस्त 2022 को शादी की थी.
इसे भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation