उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का बार-बार उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया है कि बार-बार चालान कटने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. कमर्शियल वाहनों के मामले में परमिट भी निरस्त किया जा सकता है. यातायात नियमों के सख्त अनुपालन और सड़क हादसों को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस फैसले के बारें में.
नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए है . वहीं महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए.
यह भी देखें:
यूपी के इन 42 जिलों की बिजली होगी प्राइवेट, सरकारी कर्मियों के लिए सेट किये गए ये नियम
1 जनवरी से बदल गया इन ट्रेनों का समय और नंबर, रेलवे ने जारी की लिस्ट
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
बार-बार चालान पर रद्द होगा लाइसेंस:
अगर किसी वाहन का बार-बार चालान कटता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
- कमर्शियल वाहनों के मामले में परमिट भी रद्द हो सकता है.
- फास्टैग के जरिए इन नियमों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा.
सख्त कार्रवाई का निर्देश:
सीएम योगी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. बताते चलें कि सभी जिलों, तहसीलों और थानों में सूचना और अपील वाले होर्डिंग लगाए जाएंगे. वहीं बसों की फिटनेस सुनिश्चित करने को भी कहा गया.
6 से 10 जनवरी तक जागरूकता कार्यक्रम:
सड़क हादसे रोकने के लिए सीएम ने स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया.
- हर जिले में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएंगे.
- रोड सेफ्टी क्लब का गठन होगा.
- मोटरसाइकिलों के मॉडिफाई साइलेंसर और तेज हॉर्न हटाने के आदेश.
- सीट बेल्ट और हेलमेट का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
नाबालिग ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई:
नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए है. साथ ही ई-रिक्शा का पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है.
जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं होती हैं, वहां के कारणों का विश्लेषण कर कार्ययोजना बनाई जाएगी. साथ ही ओवरलोडिंग पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसे बर्दाश्त न करने का आदेश दिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात नियमों के पालन को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इन उपायों से प्रदेश में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है.
यह भी देखें:
जनवरी 2025 में आधे महीने बैंक बंद, देखें पूरी लिस्ट और समय रहते निपटाएं अपने काम
यूपी-बिहारवालों की बल्ले-बल्ले! अब सोलर प्लेट पर मिलेगा इतना अनुदान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation