नए साल की शुरुआत के साथ रेलवे ने 2025 के नए ट्रेन टाइम टेबल की घोषणा कर दी है. यह टाइम टेबल 1 जनवरी, बुधवार से प्रभावी हो गया है. इसके तहत 2,875 ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव किया गया है, जिसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. बता दें कि आधुनिकीकरण के चलते कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है. नए ट्रेन टाइम टेबल में वंदे भारत ट्रेनों और पिछले साल शुरू की गई 62 विशेष ट्रेनों (31 जोड़ी) को शामिल किया गया है. कोहरे के कारण 90 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या उनकी आवाजाही कम की गई है.
इन बदलावों के साथ यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की कोशिश की गई है. आइए नए टाइम टेबल के बारें में विस्तार से जानते हैं. दिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब पटलिपुत्र से सुबह 4:05 बजे चलेगी, पहले यह 4:15 बजे प्रस्थान करती थी.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
कब शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन? रेल मंत्री ने दिया यह बड़ा अपडेट
दुनिया में सबसे पहले और सबसे आखिरी में नए साल का जश्न मनाने वाले देश कौन है?
ट्रेनों के नंबर और समय में बदलाव:
- एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान समय में 5 मिनट से 1 घंटे तक का बदलाव किया गया है.
- पैसेंजर ट्रेनों का समय 5 मिनट से 20 मिनट तक बदला गया है.
- दिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब पटलिपुत्र से सुबह 4:05 बजे चलेगी, पहले यह 4:15 बजे प्रस्थान करती थी.
- आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 3:50 बजे चलेगी, जबकि पहले यह 4:00 बजे रवाना होती थी.
कोविड के दौरान बदले गए नंबर में भी सुधार:
कोविड काल में जिन ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य (0) जोड़ा गया था, उनके नंबरों को भी बदला गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि टिकट बुक करने से पहले ट्रेन का नया नंबर और समय जरूर चेक कर लें.
नए टाइम टेबल में शामिल ट्रेनें:
- वंदे भारत ट्रेनें और पिछले साल शुरू की गई 62 विशेष ट्रेनें (31 जोड़ी) अब टाइम टेबल में शामिल हैं.
- कोहरे के कारण 90 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनकी आवृत्ति कम कर दी गई है.
रूट विस्तार और स्टॉपेज बदलाव:
- 46 जोड़ी ट्रेनों का रूट बढ़ाया गया है, जो अब अपने पुराने गंतव्यों से आगे तक जाएंगी.
- कई ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में भी बदलाव किया गया है.
त्योहारी सीजन और विशेष ट्रेनें:
नए टाइम टेबल में “ट्रेन्स एट ए ग्लांस” के तहत जानकारी दी गई है कि हर साल त्योहारों और पीक सीजन में 4,056 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें निम्न रूट्स पर विशेष ट्रेनें शामिल हैं:
- आनंद विहार (दिल्ली) - छपरा
- मुंबई - गोरखपुर
- अहमदाबाद - तिरुचिरापल्ली
- हिसार - तिरुपति
- जयपुर - मुंबई
बता दें कि ये ट्रेनें उन रूट्स पर चलाई जाएंगी, जहां त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है.
गति और यात्रा समय में सुधार:
- साबरमती से वाराणसी (19407) ट्रेन अब 1 घंटे का समय बचाएगी.
- सीनी से फिरोजपुर का समय 35 मिनट कम होकर 27 घंटे 35 मिनट से घटकर कम हो गया है.
- हुबली से चेन्नई (20680) की यात्रा अब 45 मिनट कम समय में पूरी होगी.
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले नए टाइम टेबल और ट्रेन नंबर की जांच करें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation