समय क्षेत्र (टाइम ज़ोन) के अनुसार, कुछ देश नए साल की पूर्व संध्या से केवल कुछ घंटे दूर हैं और अपने जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि कुछ देश इस दिन से एक दिन दूर हैं. वहीं, कुछ देश पहले ही नए साल में प्रवेश कर चुके हैं. विभिन्न देश अलग-अलग समय पर नए साल का स्वागत करते हैं, जिसमें कुछ देश 2025 का स्वागत सबसे पहले करते हैं.
दुनिया भर में नए साल का जश्न टाइम जोन के अनुसार अलग-अलग समय पर मनाया जाता है, जिसे दुनिया भर में अलग-अलग परंपराओं और त्योहारों के साथ मनाया जाता है. पृथ्वी के घूमने के कारण, अलग-अलग देशों में नए साल का स्वागत अलग-अलग समय पर होता है, जिससे यह उत्सव समय क्षेत्र के अनुसार क्रमबद्ध रूप में मनाया जाता है.
नए साल 2025 में प्रवेश करने वाला पहला देश:
सबसे पहले नए साल 2025 का जश्न मनाने वाला देश किरिबाती द्वीप है. किरिबाती का एक हिस्सा, जिसे किरिटिमाटी या क्रिसमस द्वीप के नाम से भी जाना जाता है, नए साल का स्वागत करने वाला पहला स्थान है.
Welcome 2025 in Hindi: यहां हम उन देशों की चर्चा करने जा रहे है जो नए साल का स्वागत सबसे पहले करते है, वहीं उन देशों के बारें में बताने जा रहे है जो न्यू ईयर सबसे आखिरी में सेलिब्रेट करते है. सबसे पहले किरिबाती (किरितिमाटी द्वीप) UTC+14 पर नए साल का स्वागत करता है, जबकि सबसे आखिरी में अमेरिकन समोआ और बेकर द्वीप UTC-11 पर जश्न मनाते हैं. यह विविधता नए साल को अनोखा बनाती है.
यह भी देखें:
जनवरी 2025 में आधे महीने बैंक बंद, देखें पूरी लिस्ट और समय रहते निपटाएं अपने काम
भारतीय समयानुसार, नए साल का पहला जश्न:
सबसे पहले नए साल का स्वागत करने वाले देश किरिबाती, समोआ, और टोंगा हैं. भारतीय समयानुसार, इन देशों में नया साल 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे शुरू होता है. इसके बाद, जापान और दक्षिण कोरिया में भी नए साल का उत्सव मनाया जाता है, जो भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे शुरू होता है.
सबसे पहले नए साल का स्वागत करने वाले देश:
- किरिबाती (क्रिसमस द्वीप): किरिबाती (Kiribati) के किरितिमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का आगमन होता है, जो आधी रात UTC+14 पर मनाया जाता है.
- समोआ: किरिबाती के बाद, समोआ रात 11:00 बजे (UTC+13) पर नए साल का जश्न मनाता है.
- टोंगा और टोकलाऊ: समोआ के समान समय क्षेत्र में होने के कारण, ये दोनों देश भी रात 11:00 बजे (UTC+13) पर नए साल का स्वागत करते हैं.
- चाथम द्वीप (Chatham Islands) (न्यूज़ीलैंड): यहां नए साल का जश्न रात 10:45 बजे (UTC+13) पर शुरू होता है.
- न्यूज़ीलैंड (मेंन लैंड): न्यूज़ीलैंड के मेंन लैंड पर नए साल का स्वागत रात 10:00 बजे (UTC+13) पर होता है.
सबसे आखिरी में नए साल का जश्न मनाने वाले देश:
- अमेरिकन समोआ: यह अमेरिकी क्षेत्र सबसे अंत में नए साल का स्वागत करता है, सुबह 6:00 बजे EST (UTC-11) पर.
- बेकर और हाउलैंड द्वीप: ये निर्जन अमेरिकी क्षेत्र तकनीकी रूप से सबसे आखिरी में नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन यहां कोई नहीं रहता है.
इंटरनेशनल डेट लाइन का क्या है रोल:
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line- IDL) नए साल के जश्न के समय निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह काल्पनिक रेखा पृथ्वी के 180वें मेरिडियन के पास स्थित है और यहां एक दिन समाप्त होता है और दूसरा दिन शुरू होता है. किरिबाती के किरितिमाटी द्वीप, जो IDL के पश्चिम में स्थित है, नए साल का जश्न सबसे पहले मनाने वाला स्थान है.
यह भी देखें:
BH Number Plate: आप भी कर सकते है भारत सीरीज (BH) नंबर प्लेट के लिए आवेदन, यदि…
बार-बार KYC कराने का झंझट होगा खत्म, बस एक बार बनवा लें CKYC कार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation