माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित भारत में जन्में चार सीईओ को फॉर्चून की ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर’ सूची में स्थान मिला है.
फॉर्चून पत्रिका की वर्ष 2016 के उद्योगपतियों की सूची में:
• इस सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पहले स्थान पर हैं.
• आमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर रहे.
• अल्फाबेट सीईओ लैरी पेज चौथे स्थान पर.
• सत्या नडेला को 5वें स्थान पर रहे.
• अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन जैक मा दसवें स्थान पर.
• एप्पल सीईओ टिम कुक 11वें स्थान पर रहे.
• उबर सीईओ ट्राविस कालानिक 15वें स्थान पर.
• स्टारबक्स सीईओ हॉवर्ड शुल्ज 29वें स्थान पर.
• वाटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित ए.ओ. स्मिथ अजिता राजेन्द्र 34वें स्थान पर.
• एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पूरी 36वें स्थान तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं.
फॉर्चून ने कहा है कि वर्ष 2016 के दौरान इन स्टार उद्यमियों की काम करने की शैली उनकी सोच काफी अलग-अलग रही है लेकिन उन्होंने संकट के समय अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया. फॉर्चून ने कहा है कि नडेला ने वर्ष 2014 में माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभाली है, तब से कंपनी की स्थिति में तेजी से सुधार देखा जा रहा है.
अमेरिका की इस पत्रिका के अनुसार राजेन्द्र ने ‘मेकर ऑफ वाटर हीटर्स’ के सीईओ के तौर पर चार साल का कार्यकाल काफी सक्रिय रहा है, मुनाफा दोगुना हुआ तथा उसका शेयर मूल्य तीन गुणा बढ़ा है.
पुरी के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक पिछले दो दशक में चार करोड़ डालर से बढ़ता हुआ आज भारत का 5.6 अरब डालर कारोबार करने वाला बड़ा बैंक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation