राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई 2017 को भारत भर में मनाया गया.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2017 का विषय ‘समावेशी और सतत विकास के लिए प्रौद्योगिकी’ है.
पूरे देश में शैक्षणिक संस्थान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित संस्थान इसे भारत की प्रौद्योगीकीय क्षमता के विकास को बढ़ावा देने के लिये मनाते हैं.
इस दिन उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये वैज्ञानिकों एवं प्रौद्योगिकीविदों को पुरस्कृत भी किया जाता है.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई 1998 के दिन भारत द्वारा अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण करने के याद में मनाया जाता है.
यह सफल परीक्षण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी. इस उपलब्धि के कारण 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में घोषित किया गया.
इस दिन प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिकों और इस क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है.
यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था.
घरेलू स्तर पर तैयार एयरक्राफ्ट 'हंस-3' ने भी 11 मई को बेंगलुरु में परीक्षण उड़ान भरी थी और इसी दिन त्रिशूल मिसाइल का भी सफल परिक्षण किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation