भारत ने 10 जुलाई 2016 को तंजानिया के साथ विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे पूरा सहयोग देने की पेशकश की और पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें एक जल संसाधन के क्षेत्र में 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने से संबंधित है.
दोनों पक्षों ने एक समझौते पर दस्तखत किये, जिसके तहत भारत जांजीबार की जल आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्वास और सुधार के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करेगा.
अन्य समझौता:
• जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर एक एमओयू समझौता हुआ.
• जांजीबार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू समझौता.
• राजनयिक-आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर एमओयू समझौता.
• भारतीय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तथा लघु उद्योग विकास संगठन, तंजानिया के बीच एक समझौता शामिल है.
दोनों देश तंजानिया के 17 शहरों के लिए दूसरी कई जल परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं. बुगांडो चिकित्सा केंद्र में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए एक भारतीय रेडियो-थरेपी मशीन लगाई जा रही है.
दोनों देशों ने कृषि और खाद्य सुरक्षा में गहरी साझेदारी के लिए रजामंदी जताई जिसमें तंजानिया से भारत को दालों के विस्तृत निर्यात के माध्यम से साझेदारी शामिल है.
उन्होंने विकास और प्राकृतिक गैस के उपयोग के क्षेत्र में भी मिलकर काम करने का फैसला किया. भारत ने औद्योगिक अर्थव्यवस्था, क्षमताओं और संस्थानों के निर्माण में तंजानिया के साथ साझेदारी पर सहमति जताई.
भारत पहले ही तंजानिया का महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है क्षेत्र और विशेष रूप से तंजानिया के भारत के साथ मजबूत संबंध हैं.
आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के दोहरे खतरों से लड़ने के लिए करीबी, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक रूप से काम करने पर सहमति जताई.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation