इंडियामार्ट इंटरमेश का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 24 जून को खुलेगा. कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की है. इंडियामार्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान शेयर बाजार में आने वाला यह पहला आईपीओ है. मार्च 2019 तक कंपनी के पास 8.27 करोड़ रजिस्टर्ड बायर्स और करीब 5.6 करोड़ सप्लायर थे.
इंडियामार्ट IPO मूल्य
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसमें बोली के लिए मूल्य का दायरा 970 से 973 रुपये तय किया गया है. बयान के मुताबिक इस आईपीओ में 48,87,862 शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कंपनी की निवेशक इंटेल कैपिटल (मॉरीशस), एमेडस-4 डीपीएफ और एकॉइन फ्रंटियर इंक्लूजन मॉरीशस 33,20,753 शेयर की बिक्री करेंगी. वहीं दूसरे शेयरधारक 1,37,000 शेयर की बिक्री करेंगे.
देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले SME की संख्या अभी बहुत कम है और इस वजह से इस सेगमेंट में आने वाले वर्षों में बिजनेस बढ़ने की अच्छी संभावना है. इसे अपने रेवेन्यू का 99 पर्सेंट से अधिक सब्सक्रिप्शन पैकेज की बिक्री से मिलता है. इसे अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर विज्ञापन से भी कुछ रेवेन्यू मिलता है. |
475 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद
कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 475 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इक्विटी शेयर्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव है.
इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस है.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
इंडियामार्ट के बारे में:
इंडियामार्ट की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. यह अपने प्रॉडक्ट और सप्लायर की लिस्टिंग वाले मार्केटप्लेस www.IndiaMART.com और 'इंडियामार्ट' मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए ऑपरेट करती है. कंपनी के पास मार्च 2019 तक करीब 8.27 करोड़ रजिस्टर्ड बायर्स और लगभग 5.6 करोड़ सप्लायर थे. वित्त वर्ष 2017 में देश में ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) क्लासिफाइड सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत की थी.
इंडियामार्ट का रेवेन्यू साल 2016 से 2019 के बीच
इंडियामार्ट का रेवेन्यू साल 2016 से साल 2019 के बीच 26 प्रतिशत वार्षिक की रफ्तार से बढ़कर 507.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. शेयर कन्वर्जन के कारण नॉन-कैश एकाउंटिंग एडजस्टमेंट से पिछले दो वर्षों में कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation