भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी, विपुल ने 3 अप्रैल 2017 को नए भारतीय कॉन्सुल – जनरल का दुबई में पदभार संभाल लिया. विपुल ने इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर दी.
अपने संदेश में विपुल ने लिखा था कि वे भारत– यूएई के संबंधों में योगदान देने के साथ– साथ वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के कल्याण हेतु काम करने की आशा रखते हैं.
वे अनुराग भूषण का स्थान लेंगें जो तीन वर्ष के अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद भारत वापस लौट आए हैं. भूषण भारतीय विदेश सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं, और इन्होंने 2013 में दुबई में भारतीय कॉन्सुल– जनरल का पदभार संभाला था.
उम्मीद है कि वे नई दिल्ली में विदेश सेवा मंत्रालय के मुख्यालय में नए पद पर काम करेंगें.
विपुल के बारे में:
• वे 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं.
• उन्हें उनके पहले नाम से ही जाना जाता है.
• दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में ज्वाइन करने से पहले वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर रहे थे.
• इससे पहले वे श्रीलंका और मिस्र में भारतीय राजनयित मिशनों का हिस्सा रह चुके हैं.
• अरबी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है.
• इस नियुक्ति के साथ ही, आबू धाबी में दूतावास और दुबई में वाणिज्य दूतावास समेत यूएई में दो भारतीय राजनयिक मिशनों के प्रमुख नए चेहरे होंगे.
• इससे पहले दिसंबर 2016 में नवदीप सिंह सूरी ने यूएई में भारतीय राजदूत का पदभार संभाला था. सूरी ने अगस्त 2016 में सेवानिवृत्त हुए टी पी सीताराम का स्थान लिया था.
टिप्पणी:
दुबई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्यिक राजधानी और पर्यटन केंद्र के रूप में जाना जाता है. इस खाड़ी देश में भारतीय आबादी लगभग 2.6 मिलियन है और इसी वजह से यूएई में भारतीयों की आबादी सबसे बड़े प्रवासी आबादी में से एक है. आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से भारत और यूएई के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. रणनीतिक स्तर पर यूएई खाड़ी क्षेत्र में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण देश है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation