भारतीय महिला हॉकी टीम ने 5 नवम्बर 2016 को सिंगापुर में खेले गये फाइनल मुकाबले में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2016 जीती. भारत ने चीन को की टीम को 2-1 से हराकर यह ख़िताब जीता.
भारत की ओर से 13 वें मिनट में पहला गोल दीप ग्रेस एक्का ने किया जबकि चीन की खिलाड़ी जोंग मेंग्लिंग ने 44वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया. खेल के अंतिम क्षणों में दीपिका ठाकुर ने दूसरा गोल करके भारत को बढ़त दिलाई तथा ख़िताब का हक़दार बनाया.
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती
भारतीय महिला टीम ने पहली बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इस टूर्नामेंट में एशिया के टॉप पांच देशों की टीमों ने भाग लिया था. यह टूर्नामेंट वर्ष 2017 के एशिया कप के लिए क्वालीफाई राउंड भी था.
इससे पहले 30 अक्टूबर 2016 को भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर यह ख़िताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation