इन्फोसिस लिमिटेड ने निजी क्षेत्र के सात बैंकों के साथ मिलकर ब्लॉकचेन आधारित ट्रेड फाइनैंस नेटवर्क बनाया है. गौरतलब है कि इन्फोसिस का फिनैकल सॉफ्टवेयर ज्यादातर भारतीय बैंक अपने परिचालन में इस्तेमाल करते हैं.
सात बैंक जिनके साथ मिलकर ब्लॉकचेन आधारित ट्रेड फाइनैंस नेटवर्क बनाया गया
इन्फोसिस ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक और आरबीएल बैंक सहित सात बैंकों के साथ देश में ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित ट्रेड नेटवर्क इंडिया ट्रेड कनेक्ट बनाया है.
उद्देश्य |
इन्फोसिस का मकसद बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाना और अपनी सेवा पेशकशों में इजाफा करना है. |
नेटवर्क से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इस नेटवर्क का इस्तेमाल बैंकों द्वारा फिनेकल ट्रेड कनेक्ट के सफल प्रयोगिक संचालन के लिए किया जाएगा.
• यह एक ब्लॉकचेन आधारित समाधान है जिसे विशेष रूप से बैंकों की व्यापार वित्त प्रक्रिया जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है.
• ब्लॉकचेन तकनीक में नेटवर्क के सभी सदस्यों के बीच सभी स्तर के लेनदेन को सुरक्षित रूप से साझा किया जाता है.
• यह हर बैंक के स्वतंत्र रूप से काम करने के विपरीत है, जो ज्यादा महंगा है और उसमें गलती के आसार बढ़ जाते हैं.
• ब्लॉकचेन नेटवर्क की मदद से बैंक लैटर ऑफ क्रेडिट और बैंक गारंटी जारी रख सकते हैं.
पृष्ठभूमि:
इन्फोसिस अपना ट्रेड फाइनैंस नेटवर्क उस बैंकिंग क्षेत्र में स्थापित कर रही है, जो भारत के दूसरे सबसे बैंक पंजाब नैशनल बैंक में 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की वजह से चिंतित है. इस टेक्नॉलोजी से आने वाले टाइम में पीएनबी जैसा बैंकिंग फ्रॉड नहीं देखने को मिलेगा.
इस साल मार्च में देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सभी बैंकों के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करने पर रोक लगा दी थी. इन्फोसिस का नेटवर्क खरीदारों, विक्रेताओं, खरीदार के बैंक, विक्रेता के बैंक और इस नेटवर्क में शामिल नियामक के लिए लेनदेन को पारदर्शी बना देगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation