9 दिसंबर: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
विश्व भर में 9 दिसंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय विकास, शांति एवं सुरक्षा के खिलाफ भ्रष्टाचार पर एकजुटता था.
इस दिवस का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाना है. इस अवसर पर सभी सरकारी, प्राइवेट, गैर-सरकारी सस्थाएं एवं नागरिक संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं.
वर्ष 2016 में इसका लक्ष्य संयुक्त अंतरराष्ट्रीय अभियान सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करना निर्धारित किया गया.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) एवं ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वाली विशेष संस्थाएं हैं.
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
• 31 अक्टूबर 2003 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव अपनाकर अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाये जाने की घोषणा की.
• यूएनजीए द्वारा यह दिवस प्रत्येक वर्ष 9 दिसंबर को मनाये जाने की घोषणा की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation