International Day of Forests 2022: 21 मार्च को हर साल दुनिया भर अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया जाता है. यह दिन सभी तरह के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन देशों को वनों एवं पेड़ों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने हेतु स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है.
यह दिवस पर्यावरणीय स्थिरता एवं खाद्य सुरक्षा में वनों के महत्व और महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है. इन गतिविधियों में वृक्षारोपण अभियान भी शामिल हैं. इस दिवस का लक्ष्य लोगों को यह अवसर उपलब्ध कराना भी है कि वनों का प्रबंध कैसे किया जाए तथा अनेक उद्देश्यों के लिए टिकाऊ रूप से उनका कैसे सदुपयोग किया जाए.
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम
इस दिन को हर साल अलग-अलग थीम पर मनाया जाता है. प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के लिए थीम को जंगलों पर सहयोगात्मक भागीदारी (CPF) द्वारा चुना जाता है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम ‘वन और सतत उत्पादन और खपत‘ (Forests and sustainable production and consumption) है.
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस का महत्व
इस दिन दुनिया भर के देशों में वनों के संरक्षण के उद्देश्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ साथ स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों और वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया जाता है. हर साल इस दिन को हमारे जीवन में वनों के महत्व को समझने के लिए किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 नवंबर 2012 को एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस दिन को विश्व भर में सभी तरह के वनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा इनके महत्व को समझाने के तौर पर मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation