International Women's Day 2022: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) हर साल 8 मार्च को विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 28 फरवरी 1909 को मनाया गया था. ये दिवस राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान एवं उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Happy Women's Day 2022) के दिन दरअसल, महिलाओं के प्रति रूढियों और भेदभाव की भावनाओं से मुक्त होने का आह्वान किया जाता है. प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य
महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने हेतु दुनिया भर में इस दिन को मनाया जाता है. ये दिन ऐसे में महिलाओं के अधिकार, सम्मान दिलाने के लिए समाज को जागरूक करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने एवं समाज में फैले असमानता को दूर करने हेतु इस दिन का काफी महत्व है. यह महिलाओं के असाधारण कृत्यों को पहचानने तथा विश्वभर में लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए एक संयुक्त शक्ति के रूप में एक साथ खड़े होने का दिन है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस Quotes
- मैं अकेली दुनिया को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं कई लहरें पैदा करने हेतु पानी के पार पत्थर फेंक सकती हूं-मदर टेरेसा
- किसी भी महिला के पास सबसे अच्छी सुरक्षा साहस है-एलिजाबेथ कैडी स्टैंटन
- आपकी मर्जी के बिना कोई आपको हीन महसूस नहीं करवा सकता- एलेनोर रोसवैल्ट
- एक आवाज वाली महिला, परिभाषा के अनुसार, एक मजबूत महिला है- मेलिंडा गेट्स
- हर महिला की सफलता दूसरे के लिए प्रेरणा होनी चाहिए. जब हम एक-दूसरे को खुश करते हैं तो हम सबसे मजबूत होते हैं- सेरेना विलियम्स
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम?
हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ यानी स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता जरूरी है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 1975 से प्रत्येक साल मनाया जा रहा है. अमेरिका में सर्वप्रथम सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस दिवस को पहली बार 28 फरवरी 1909 में मनाया गया था. इसके बाद साल 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल के एक सम्मेलन में इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की बात कही गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation