भारतीय रेलवे द्वारा 12 जून 2017 को देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि स्टोर खोलने की घोषणा की गयी.
इस पहल का उद्देश्य आम जनता को गुणवत्ता वाली दवाएं किफायती दाम पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है. इस कदम से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को भी बल मिलेगा.
इस कदम हेतु रेल मंत्रालय स्टेशन परिसर में जनऔषधि स्टोर स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले औषधि विभाग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि प्लेटफॉर्म और स्टेशन के अन्य परिसर में ऐसे आउटलेट्स स्थापित करने के तौर-तरीकों पर विचार किया जा रहा है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का लक्ष्य रेल कर्मचारियों सहित जनता को सस्ती कीमत पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाना है. इन दुकानों पर उपलब्ध कम कीमत वाली जेनेरिक दवाएं गुणवत्ता और प्रभाव में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर ही होंगी.
प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है. इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम में उपलब्ध किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा 'जन औषधि स्टोर' बनाए गए है जहां जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है. जेनेरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation