जस्टिन गैटलिन ने उसेन बोल्ट को हराया

Aug 9, 2017, 09:04 IST

क्रिस्टियन कोलेमेन ने 9.94 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि बोल्ट को 9.94 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

विश्व के सबसे तीव्र धावक उसेन बोल्ट को उनके प्रतिद्वंदी जस्टिन गैटलिन ने 06 अगस्त 2017 को आयोजित विश्व चैंपियनशिप में हरा दिया. ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट की यह अंतिम रेस थी. वे तीसरे स्थान पर रहे.

विश्व चैंपियनशिप के दौरान 100 मीटर फर्राटा दौड़ में गैटलिन ने 9.92 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. क्रिस्टियन कोलेमेन ने 9.94 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि बोल्ट को 9.94 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

usain bolt


मुकाबले के बाद गैटलिन ने उनके सम्मान में उनके सम्मुख झुककर अभिवादन किया. बोल्ट ने गेटलिन को गले लगाया और कहा- मैं दर्शकों द्वारा दिए गये समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं, हमेशा की तरह यह बेहतरीन अनुभव रहा.


उसेन बोल्ट


•    उसेन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को जमैका में हुआ.


•    शुरू में बोल्ट की रुचि क्रिकेट में ज्यादा थी लेकिन उनके क्रिकेट कोच ने पिच पर उनकी स्पीड देखकर उन्हें धावक बनने की सलाह दी.

•    वर्ष 2002 में जूनियर किंग्सटन चैंपियनशिप जीतने के बाद उनके कामयाबी की कहानी शुरु हुई.


•    बोल्ट 2004 के एथेंस ओलंपिक में पैरों की चोट की वजह से 200 मीटर की रेस में 21.05 सेकेंड का समय निकालकर पहले ही दौर में बाहर हो गए.

•    वर्ष 2008 में बोल्ट ने रीबॉक ग्रैंड प्रिक्स में 100 मीटर की रेस 9.78 सेकेंड में पूरी करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

•    बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर में 9.69 सेकेंड, 200 मीटर में 19.30 सेकेंड और फिर 4×100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीतते हुए विश्व में तहलका मचा दिया.

•    वर्ष 2009 में बोल्ट ने बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस 9.58 सेकेंड में पूरी करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.

•    बोल्ट ने 200 मीटर की रेस में 19.19 सेकेंड का समय निकालकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कायम है.

•    इसके बाद बोल्ट ने दिएगु में हुई 2011 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर और 4X100 मीटर रिले का गोल्ड जीता.

•    बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर रेस 9.63 सेकेंड में जीतकर दो गोल्ड मेडल जीते.

•    बोल्ट ने इसके बाद 2013 के मास्को में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 2015 की बीजिंग में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में छह गोल्ड मेडल जीते.

•    बोल्ट ने 2016 के रियो ओलंपिक में भी 100, 200 और 4×100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीतते हुए लगातार तीन ओलंपिक खेलों में तीनों इवेंट्स में नौ गोल्ड मेडल जीतने का इतिहास रचा.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News