कैथरीन जॉनसन, प्रसिद्ध नासा गणितज्ञ, का 101 वर्ष की उम्र में निधन

कैथरीन जॉनसन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के उस कंप्यूटर पूल का एक प्रमुख भाग थीं जिन्होंने अपोलो मिशन के माध्यम से मनुष्य को चाँद तक पहुंचाया.

Feb 25, 2020, 16:35 IST
Image: Twitter
Image: Twitter

नासा की प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का हाल ही में निधन हो गया. वे 101 वर्ष की थीं. कैथरीन को नासा के मानव मिशन की गणनाओं के लिए जाना जाता है. कैथरीन ने नासा के शुरुआती मानव मिशन के लिए गणनाएं की थीं जिससे नासा के अभियानों को आसानी से पूरा किया जा सका.

कैथरीन जॉनसन के बारे में जानकारी

कैथरीन जॉनसन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के कंप्यूटर पूल का एक प्रमुख भाग थीं. इस पूल को गणितज्ञों के एक समूह के रूप में जाना जाता था. नासा का यह कंप्यूटर पूल प्रत्येक अभियान के लिए डेटा जारी करता है तथा गणनाओं के आधार पर मिशन की रूपरेखा तैयार करता है. नासा ने इसी कंप्यूटर पूल की मदद से अपने पहले मानव अंतरिक्ष अभियान को सफल बनाया था. कैथरीन जॉनसन इसी पहले मानव मिशन के कंप्यूटर पूल का हिस्सा थीं. कैथरीन ने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी.

उनका जन्म 1918 में वेस्ट वर्जीनिया में हुआ था, उन्हें बचपन से ही गणित में विशेष रुचि थी. नासा द्वारा प्रकाशित कैथरीन के बायोडेटा के अनुसार, वह वेस्ट वर्जीनिया की उन प्रतिभाशाली अश्वेत छात्रों में से थीं जिन्हें गणित और विज्ञान के लिए सबसे पहले शुरु की गई स्कॉलरशिप के लिए चुना गया था. उनहोंने 1969 में अपोलो-13 के चंद्रमा पर उतरने से पहले और अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लाने में अपनी गणनाओं से मदद की थी.

‘हिडन फिगर्स’

कैथरीन के जीवन पर वर्ष 2016 में हॉलीवुड फिल्म ‘द हिडन फिगर्स’ बनाई गई थी. यह फिल्म मॉर्गन ली शेट्टरली की किताब पर ‘हिडन फिगर्स’ पर आधारित थी. फिल्म में ताराजी पी हेंसन द्वारा कैथरीन की भूमिका निभाई गई थी. फिल्म को जनवरी 2017 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड मिला था. इस फिल्म को प्रतिष्ठित ऑस्कर की तीन श्रेणियों में भी नामांकित किया गया था. हालांकि, फिल्म ऑस्कर नहीं जीत पाई थी.

सम्मान

वर्ष 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उन्हें ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया. ओबामा ने कहा था कि केथरीन ने समाज के दबाव को दरकिनार करते हुए स्वयं को किसी सीमा में बांधे रखने से इनकार किया और मानवता को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाने में मदद की है. इसके अतिरिक्त नासा ने 2017 में उनके सम्मान में 'Katherine G. Johnson Computational Research Facility' के नाम से एक बिल्डिंग उन्हें समर्पित की.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News