7 जुलाई 2016 को माइक्रोसॉफ्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) के पद से केविन टर्नर ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा 31 जुलाई 2016 से प्रभावी होगा. सीओओ के पद पर रहते हुए, टर्नर माइक्रोसॉफ्ट के असिमित बिक्री संचालनों को संभाल रहे थे. केविन 11 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे थे.
अब टर्नर सीटाडेल सिक्योरिटीज (Citadel Securities) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे.
केविन टर्नर के बारे में
• बतौर चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में टर्नर ने नतीजों, कार्यान्वयन की उत्कृष्टता और कार्यकुशलता में सुधार की मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाई जबकि उपभोक्ताओं की संतुष्टि भी कंपनी को दिलाई.
• माइक्रोसॉफ्ट में अपनी इस भूमिका से पहले, टर्नर ने करीब 20 वर्ष वॉल-मार्ट स्टोर में बिताए थे जहां उन्होंने सफलता अर्जित की और 29 वर्ष की उम्र में सबसे युवा कॉरपोरेट ऑफिसर बने.
• वॉल–मार्ट में वे अलग–अलग नेतृत्व पदों पर रहे. इसमें वॉल–मार्ट स्टोर्स के मुख्य सूचना अधिकारी का पद भी शामिल है.
• उन्होंने वॉल–मार्ट स्टोर्स के एक डिविजन सैम्स क्लब के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation