अजरबैजान की खोजी पत्रकार खादीजा इस्मायिलोवा को 8 अप्रैल 2016 को यूनेस्को/ गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2016 के लिए चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार 3 मई 2016 को फिनलैंड की मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा.
- मीडिया पेशेवरों की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जूरी ने कठिन परिस्थितियों में प्रेस की स्वतंत्रता में इस्मायिलोवा के उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार हेतु चुने जाने की सिफारिश की थी.
- स्वतंत्र पत्रकार और रेडियो फ्री यूरोप के अजरबैजानी सेवा की योगदानकर्ता इस्मायिलोवा को दिसंबर 2014 में हिरासत में ले लिया गया था.
- उन्हें सितंबर 2015 में शक्ति के दुरुपयोग एवं कर चोरी के आरोपों के साथ साढ़े सात वर्षों के जेल की सजा सुनाई गई थी.
यूनेस्को या गिलर्मो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम पुरस्कार 2016 के बारे में-
इस पुरस्कार की स्थापना यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड ने 1997 में, दुनिया में कहीं भी प्रेस की स्वतंत्रता रक्षा और या उसे बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले किसी भी व्यक्ति, संगठन या संस्थान या खास कर तब जब खतरनाक स्थितियों का सामना कर इसे प्राप्त किया गया हो, को सम्मानित करने के लिए की थी.
कानो फाउंडेशन (कोलंबिया) और हेलसिंगइन सैनमाट फाउंडेशन (फिनलैंड) इसके लिए धन मुहैया कराता है.
कोलंबिया के पत्रकार गिलर्मो कानो इसाजा (Guillermo Cano Isaza ), जिसे 17 दिसंबर 1986 को, बगोटा में उसके अखबार एल एस्पेक्टाडोर ( El Espectador) के कार्यालय के सामने मार डाला गया था, के सम्मान में 25000 अमेरिकी डॉलर की धनराशि बतौर पुरस्कार दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation