भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 22 अक्टूबर 2017 को कोरिया के ली ह्यून इल को हराकर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता. किदाम्बी ने सात लाख पचास हज़ार डॉलर की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को 21-10, 21-5 से हराया.
डेनमार्क ओपन के इस ख़िताब के साथ ही किदांबी श्रीकांत ने इस वर्ष का अपना तीसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता. इस ख़िताब से पूर्व उन्होंने इंडोनेशिया ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.
इस मैच में श्रीकांत ने मैच की शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा. विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने धीमी शुरुआत की और पहले आठ अंक के बाद दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबर थे. श्रीकांत ने इसके बाद अपने ताकतवर स्मैश की बदौलत 9-5 की बढ़त बनाई. भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-6 से आगे था.
दूसरे गेम में श्रीकांत ने 15-3 की बढ़त हासिल की जबकि ली ह्यून ने 2 और अंक हासिल किए, लेकिन वह इस मैच में श्रीकांत के सामने कोई खास चुनौती पेश नहीं कर पाए. दूसरे गेम को श्रीकांत 21-5 से अपने नाम किया.
खेल संबंधी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
किदांबी श्रीकांत के बारे में
• किदांबी श्रीकांत का जन्म 07 फरवरी 1993 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था.
• किदांबी श्रीकांत एक भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी है.
• उन्होंने वर्ष 2014 में चाइना ओपन सुपर सीरीज़ प्रीमियर का खिताब भी जीता था.
• उन्होंने गोपीचन्द बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद से खेल का प्रशिक्षण लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation