UNESCO ने कोलकाता की Durga Puja को दिया ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा, जानें विस्तार से

Dec 16, 2021, 12:54 IST

यूनेस्‍को (UNESCO) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि दुर्गा पूजा (Durga Puja) को धर्म और कला के सार्वजनिक प्रदर्शन के सर्वोत्‍तम उदाहरण के रूप में देखा जाता है. 

Kolkata Durga Puja enters UNESCO's 'Intangible Heritage' list
Kolkata Durga Puja enters UNESCO's 'Intangible Heritage' list

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 15 दिसंबर 2021 को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव को विरासत का दर्जा दिया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे गर्व एवं खुशी का पल करार दिया है. 

यूनेस्को (UNESCO) ने ट्विटर पर देवी दुर्गा की मूर्ति वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'कोलकाता में दुर्गा पूजा को अभी-अभी अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा मिलने पर यूनेस्को के इस फैसले की सराहना की और इसे प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का विषय करार दिया.

भारतीय त्‍योहारों, परंपराओं और संस्‍कृति से जुड़ी गतिविधियां जिन्‍हें अब तक UNESCO की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ सूची में अंकित किया गया है.

1

कोलकाता में दुर्गा पूजा

2

कुटियाट्टम, केरल में संस्कृत थिएटर

3

वैदिक मंत्रोच्चार की परंपरा

4

रामलीला, रामायण का पारंपरिक प्रदर्शन

5

रमण, हिमालय में गढ़वाल का धार्मिक त्योहार और अनुष्ठान थियेटर

6

छाऊ नृत्य

7

कालबेलिया राजस्थान के लोक गीत और नृत्य

8

मुदियेट्टू, केरल का अनुष्ठानिक रंगमंच और नृत्य नाटिका

9

ट्रांस-हिमालयी लद्दाख क्षेत्र, जम्मू और कश्मीर, भारत में पवित्र बौद्ध ग्रंथों का पाठ

10

मणिपुर का संकीर्तन, अनुष्ठान गायन, ढोल नगाड़ा और नृत्य

11

पंजाब में जंडियाला गुरु के ठठेरों के बीच बर्तन बनाने का पारंपरिक पीतल और तांबे का शिल्प

12

योग

13

कुंभ मेला

14

नवरोज़, नोवरूज़, नाउरोज़, नॉरूज़, नवरोज़, नौरीज़, नूरुज़, नॉरूज़, नवरूज़, नेवर्ज़, नॉरूज़, नवरूज़ (भारत सहित, 21 मार्च को 12 देशों में नए साल का जश्न)

यूनेस्‍को ने क्या कहा?

यूनेस्‍को ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि दुर्गा पूजा को धर्म और कला के सार्वजनिक प्रदर्शन के सर्वोत्‍तम उदाहरण के रूप में देखा जाता है. सहयोगी कलाकारों और डिजाइनरों के लिए यह बहुत ही बड़ा अवसर होता है. शहरों में इस त्‍योहार को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है तो प्रतिष्‍ठान और मंडप सजाए जाते हैं. दुर्गा पूजा उत्‍सव के दौरान वर्ग, धर्म और जातियों के विभाजन टूट जाते हैं, सभी दुर्गा पंडाल या दुर्गा मंडप को देखने के लिए आते हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल के लिए गर्व का मौका बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरे विश्व में रह रहे बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं है बल्कि ये एक एहसास है जो सबको एकजुट करता है. और अब दुर्जा पूजा को सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कर लिया गया है. हम सब खुश हैं.

बंगाल वासियों के लिए यह वार्षिक उत्सव

यह बंगाल वासियों के लिए वार्षिक उत्सव है. यह वार्षिक उत्सव सितंबर-अक्टूबर में एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है, जहां देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. त्योहार से पहले के महीनों में, कारीगर गंगा नदी से लाई गई मिट्टी का उपयोग करके देवी दुर्गा और उनके परिवार की मूर्तियों को बनाते हैं. आपको बता दें कि ऐसे में बंगाल भर के असंख्य कारीगर उत्सव में शामिल होते हैं और थीम-आधारित पंडालों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.

यूनेस्को: एक नजर में

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है. यह शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से शांति स्थापित करने का प्रयास करती है. यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समूह (UNSDG) का सदस्य है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों एवं संगठनों के इस समूह का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करना है. यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस में अवस्थित है एवं विश्व में इसके 50 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News