लुईस हैमिलटन ने 29 मई 2016 को मोनाको एफ1 ग्रां प्री रेस जीती. उन्होंने रेड बुल के डेनियल रिकार्डो को पीछे छोड़ते हुए यह रेस जीती.
इस रेस का आयोजन सर्किट डी मोनाको में हुआ. यह 2016 सीजन का छठा राउंड था.
लुईस हैमिलटन
• लुईस हैमिलटन इंग्लैंड के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
• वे मर्सडीज़ एएमजी पेट्रोनास के लिए खेलते हैं.
• वे 2008, 2014 एवं 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.
• वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए उन्होने कई रिकॉर्ड बनाये.
• वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुछ वर्ष उपरांत सेबेस्टियन वेटेल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.
• 2014 में उन्होंने दूसरा विश्व ख़िताब जीता, इसी वर्ष उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
• उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
मोनाको ग्रां प्री
• यह रेस प्रत्येक वर्ष मोनाको सर्किट में आयोजित की जाती है.
• इसका आयोजन वर्ष 1929 से किया जा रहा है.
• यह विश्व की सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल रेसों में से एक है.
• यह रेस मोनाको के संकरे सर्किट में आयोजित की जाती है.
• यह एकमात्र ग्रां प्री रेस सर्किट है जहां 305 किलोमीटर के न्यूनतम सर्किट को भी नहीं माना गया है.
• वर्ष 2015 में यह रेस निको रोसबर्ग ने जीती थी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation