सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अपने एक बड़े फैसले में 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने के लिए विभिन्न मध्यस्थों के साथ समन्वय में यह कार्रवाई की है.
यह कार्रवाई अश्लील कंटेंट को लेकर की गयी है. ब्लॉक किये गए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म में ड्रीम फिल्म्स, ट्राई फ्लिक्स, अनकट अड्डा जैसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म शामिल है. आप यहां ब्लॉक किये गए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की लिस्ट देख सकते है.
ब्लॉक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट
- मूड एक्स
- मॉजफ्लिक्स
- हॉट शॉट वीआईपी
- फुगी
- चिकूफ्लिक्स
- प्राइम प्ले
- ड्रीम फिल्म्स
- वूवी
- येस्समा
- अनकट अड्डा
- ट्राई फ्लिक्स
- एक्स प्राइम
- नियॉन एक्स वीआईपी
- बेशर्म्स
- हंटर्स
- रैबिट
- एक्स्ट्रामूड
- न्यूफ्लिक्स
इन वेबसाइटों को भी किया गया बैन:
मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के अतिरिक्त 19 वेबसाटों, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3) को भी बैन कर दिया है. साथ ही इन प्लेटफार्मों से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भी भारत में बैन कर दिया गया है.
मंत्रालय ने क्यों लगाया बैन:
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) सहित अन्य मंत्रालयों का यह मानना था कि इन प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे. इसलिए ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाना जरुरी था. अश्लील कंटेंट के संबंध में मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को पहले ही वॉर्निंग दे दी थी.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत कार्रवाई:
इन प्लेटफार्मों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत एक्शन लिया गया है. इस फैसले से पहले अन्य मंत्रालयों से भी विचार-विमर्श किया गया था. प्रथम दृष्टया आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन माना गया है.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Update: 14 जून तक फ्री में कराएं आधार अपडेट, यहां देखें सभी स्टेप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation