जर्मनी के स्टार फुटबालर लुकास पोडोलस्की ने 22 मार्च 2017 को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया. उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए द्विपक्षीय मुकाबले में खेल के 69वें मिनट में गोल कर अपनी टीम जर्मनी को जीत दिला दी तथा इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया.
कोच जोकिम लो के मार्गदर्शन में जर्मनी ने इंग्लैंड को 1-0 से हरा कर मैच अपने नाम कर लिया. वे पिछली बार यूरो कप में स्लोवाकिया के विरुद्ध मैच में टीम की तरफ से खेले थे.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना 49वां गोल दागा जो अंतिम में निर्णायक साबित हुआ.
लुकास पोडोलस्की के बारे में:
• लुकास पोडोलस्की का जन्म 4 जून 1985 को पोलैंड में हुआ था.
• जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर रहे लुकास पोडोलस्की ने अपने 13 वर्ष के अन्तरराष्ट्रीय कॅरियर में 130 मैच खेले हैं.
• लुकास पोडोलस्की ने इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू सरजमीं पर वर्ष 1987 के बाद पहली जीत में अपनी विश्व चैंपियन टीम की अगुवाई भी की.
• लुकास पोडोलस्की ने वर्ष 2004 में हंगरी के विरूद्ध अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.
• उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वर्ष 2006 में वर्ल्डकप का सर्वश्रेष्ठ युवा प्लेयर चुना गया था.
• लुकास पोडोलस्की वर्ष 2010 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्डकप में जर्मनी के अहम प्लेयर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के विरूद्ध मुकाबले में दो गोल किए थे.
• उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 129 मैचों में 29 गोल किए.
• हालांकि हाल के वर्षों में लुकास ज्यादातर स्थानापन्न खिलाड़ी की भूमिका में ही नजर आये थे.
• पोडोलस्की का अंतरराष्ट्रीय करियर 13 वर्षों का रहा तथा इस दौरान वो फीफा विश्व कप खिताब जीतने वाली जर्मन टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation