भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने 14 मार्च 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
चौथी बार मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मनोहर पर्रिकर ने 13 मार्च 2017 को रक्षा मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता ने तर्क दिया कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चालीस सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 17, भाजपा के 13, एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन, एनसीपी का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं.
पर्रिकर ने 12 मार्च 2017 को राज्यपाल के समक्ष इस बात का सबूत पेश किया था कि उनके पास भाजपा के 13, एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन है.
इस तरह उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 21 विधायकों का समर्थन है. बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है यदि वे शपथ ग्रहण के पश्चात् बहुमत सिद्ध कर देते हैं तो वे राज्य में सरकार बनाये रखेंगे.
मनोहर पर्रिकर के बारे में:
• मनोहर पार्रीकर का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था.
• वे उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के सांसद है.
• उन्होंने वर्ष 1978 मे आई.आई.टी. मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया.
• वे भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने आई.आई.टी. से स्नातक किया.
• भारतीय जनता पार्टी से गोआ के मुख्यमंत्री बनने वाले वह पहले नेता हैं.
• भारतीय जनता पार्टी को गोआ की सत्ता में लाने का श्रेय उनको ही जाता है.
• मनोहर पार्रिकर इससे पूर्व वर्ष 2000 से 2005 तक गोवा के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे.
• मनोहर पार्रिकर इससे पूर्व वर्ष 2012 से 2014 तक गोवा के तीसरी बार भी मुख्यमंत्री रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation