अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने 8 जून 2016 को रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर दो वर्ष के प्रतिबन्ध की घोषणा की. उन पर यह प्रतिबंध डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर लगाया गया.
शारापोवा को ऑस्ट्रलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया गया था जिसके चलते उन्हें डोपिंग टेस्ट से गुजरना पड़ा. वर्ष 2016 डोपिंग रोधी कार्यक्रम के अनुच्छेद 8.1 के तहत नियुक्त किए गए स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने मारिया शरापोवा को डोपिंग रोधी नियम के अनुच्छेद 2.1 का दोषी पाया.
29 वर्षीय शारापोवा पर यह प्रतिबंध वर्ष 2016 की 26 जनवरी से लागू माना जाएगा जिसके परिणामस्वरूप शारापोवा द्वारा ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का परिणाम रद्द माना जाएगा.
गौरतलब है कि शारापोवा रियो ओलंपिक का हिस्सा हैं एवं इस प्रतिबन्ध के बाद वे ओलम्पिक में भाग नहीं ले पाएंगी.
शारापोवा ने अब तक 25 डब्ल्यूटीए ख़िताब जीते हैं तथा वे विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं. मारिया शारापोवा अब इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील करेंगी.
मारिया शारापोवा
• उनका जन्म 19 अप्रैल 1987 में साइबेरिया स्थित रूस में हुआ.
• वे अगस्त 2005 में विश्व की नम्बर 1 खिलाड़ी घोषित की गयीं.
• उन्होंने वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीता.
• वर्ष 2012 में उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता.
• इसके अतिरिक्त वे 2004 में विम्बल्डन तथा 2006 में अमेरिकन ओपन विजेता रहीं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation