Air Pollution In NCR: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पार्किंग शुल्क को दोगुना करने का प्रस्ताव पेश किया है. यह कदम निजी वाहनों का उपयोग कम करने और वायु गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है.
NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को पेश लिया गया है. बता दें कि प्रस्ताव 14 नवंबर को होने वाली MCD हाउस की बैठक में पेश किया जाएगा, जो दिल्ली के महापौर और उपमहापौर चुनाव के साथ ही आयोजित होगी.
यह भी देखें:
यूपी के इस शहर में राज्य की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा लांच, किराया, रूट और टाइमिंग देखें
पहले चार गुना वृद्धि पर विचार:
शुरुआत में MCD ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के फेज II के तहत पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाने का विचार किया था, जो वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बनाए गए उपायों का हिस्सा है. हालांकि, चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को संशोधित करके शुल्क को वर्तमान दरों से दोगुना करने पर सहमति बनी है.
CAQM के निर्देशानुसार कार्रवाई:
यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार है. इसी के तहत नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने अक्टूबर में अपने पार्किंग शुल्क को पहले ही दोगुना कर दिया था.
IRCTC Confirmed Ticket: तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
हाउस से मंजूरी का इंतजार:
MCD के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए हाउस की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. अगर बैठक में किसी कारणवश रुकावट होती है, तो यह प्रस्ताव आगे टल भी सकता है, विशेषकर चुनावी समय में.
GRAP फेज II के अन्य प्रावधान:
GRAP के फेज II के तहत वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई अन्य उपाय भी शामिल हैं, जैसे रेस्तरां में कोयला और लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर पर रोक, और सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क में वृद्धि पर भी बात चल रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation