यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राजधानी लखनऊ में राज्य की पहली डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ किया. सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम के दौरान इसे लांच किया. इस कदम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की समस्याओं को कम करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है.
यह भी देखें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
अमेरिका में कोई नेता अधिकतम कितनी बार बन सकता है देश का राष्ट्रपति? जानें यहां
महिलाओं के लिए छूट:
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए इस डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा भी की, जिससे सभागार तालियों की गूंज से भर उठा. इसके अतिरिक्त, उन्होंने हर शनिवार सुबह हेरिटेज रूट पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा देने की भी घोषणा की.
प्रोडक्शन यूनिट भी जल्द:
बस को हरी झंडी दिखाने के बाद, मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ यात्रा की और बस की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हिंदुजा समूह राज्य में एक इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित कर रहा है, जिसकी उत्पादन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, "यह बस सेवा इलेक्ट्रिक होने के कारण प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी। जल्द ही राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसी तरह की डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू की जाएंगी."
क्या है बस का रूट:
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह डबल-डेकर बस सुबह हेरिटेज बस सेवा के लिए और शाम को यात्रियों के लिए संचालित होगी. बाद में इसे शहीद पथ के रास्ते से कामता क्रॉसिंग और एयरपोर्ट के बीच आम यात्रियों के लिए संचालित किया जाएगा.
इस बस में एक समय में 65 यात्री यात्रा कर सकेंगे. डिजिटल भुगतान पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसमें पांच सीसीटीवी कैमरे और एक पैनिक बटन भी लगाया गया है. बस की वास्तविक समय की लोकेशन को इलेक्ट्रॉनिक वाहन ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से ट्रैक किया जा सकेगा.
कितना होगा बस का किराया:
डबल-डेकर इलेक्ट्रिक बस का किराया यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है, जो विभिन्न दूरी के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. महिलाओं को टिकट पर 50% छूट मिलेगी और डिजिटल भुगतान पर यात्रियों को 10% अतिरिक्त छूट मिलेगी.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे किस जिले में बन रहा और किस एयरपोर्ट को जोड़ेगा? जानें
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा समाज की पहचान बनती है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 9, 2024
आज यहां पर उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर ईवी बस का शुभारंभ हुआ है...: #UPCM @myogiadityanath @UPSRTCHQ
▶️ https://t.co/aEglj8xwBf pic.twitter.com/CsBQwCMqC8
Comments
All Comments (0)
Join the conversation