दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने साल 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. जोजिबिनी टूंजी ने विश्वभर की 90 सुंदरियों के हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. हाल ही में अमेरिका के अटलांटा में आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने सबको हराकर विश्व सुंदरी का ताज पहना है.
साल 2018 की मिस यूनिवर्स कैटोरिना ग्रे ने विनर और रनरअप के नामों की घोषणा की. पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन दूसरे स्थान पर रहीं. वहीँ, मेक्सिको की सोफिया अरागोन तीसरे स्थान पर रहीं.
सेमीफाइल तक जोजिबिनी टूंजी के साथ 20 सुंदरियां पहुंची थीं जिसमें भारत की वर्तिका सिंह भी थीं. हालांकि वर्तिका सिंह टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं. वे इस प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.
टॉप-10 में कोलंबिया, फ्रांस, आइसलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पुएर्टो रीको, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड तथा यूनाइटेड स्टेट्स की सुंदिरयों ने अपनी जगह बनाई.
भारत की ओर से वर्तिका सिंह
इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से वर्तिका सिंह ने भाग लिया था. हालांकि, वर्तिका सिंह टॉप-10 में भी जगह नहीं बना पाईं. लखनऊ की वर्तिका सिंह को उनकी खूबसूरती हेतु खूब तारीफें मिली थीं. ऐसा माना जा रहा था कि वो फाइनल तक जरूर पहुंचेंगी. वहीं इससे पहले ये खिताब भारत की तरफ सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, मानुषी छिल्लर ने भी अपने नाम किया था.
वे विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए बतौर तकनीकी सलाहकार काम कर चुकी हैं. वे यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रैंड ऐम्बैसडर भी हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2015 में भी हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें:Priyanka Chopra को मिला यूनिसेफ का 'मानवतावादी पुरस्कार', जाने इस पुरस्कार के बारे में
जोजिबिनी टूंजी के बारे में
• जोजिबिनी का जन्म टोस्लो के ईस्टर्न केप में हुआ था. उनका पड़ोस के गांव सिडावाडवेनी में उनका पालन-पोषण हुआ.
• वे इसके बाद केपटाउन आ गईं और उन्होंने केप पेनिनसुला युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया.
• उन्होंने साल 2018 में इमेज मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशंस में ग्रेजुएशन किया.
• वे एक जुनूनी कार्यकर्ता हैं. वे लैंगिक भेदभाव से जुड़ी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती आई हैं.
• उन्होंने अपने सोशल मीडिया कैंपेन का प्रयोग रूढ़िवादी विचारधाराओं पर आधारित सोच को बदलने हेतु किया है.
• वे हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य की वकालत करती आई हैं तथा साथ ही वे महिलाओं को खुद से प्यार करने हेतु प्रोत्साहित करती आई हैं.
• वे मिस साउथ अफ्रीका का खिताब जीतने से पहले केपटाउन में पब्लिक रिलेशंस डिपार्टमेंट के साथ एक ग्रेजुएट इंटर्न के तौर पर काम भी किया है.
यह भी पढ़ें:ज्ञानपीठ पुरस्कार 2019: मलयालम कवि अक्कितम को मिला 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार
यह भी पढ़ें:ग्रेटा थनबर्ग ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation