दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद का निधन
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तृणमूल के सांसद सुल्तान अहमद का 5 सितंबर 2017 को कोलकाता में हृदयघात के कारण निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे. वे 15वें लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उलूबेरिया लोकसभा सीट से निर्वाचित हुये थे.
पांच वर्षों में पांच लाख पाकिस्तानियों को देश वापिस भेजा गया
भारत सहित विश्व के 134 देशों द्वारा पिछले पांच वर्षों में लगभग पांच लाख से अधिक पाकिस्तानियों को देश वापिस भेजा गया. सितंबर 2017 के पहले सप्ताह में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.
आर के सिंह ने विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभाला
राज कुमार सिंह ने 05 सितंबर 2017 को विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. नये रेल मंत्री और पूर्व विद्युत मंत्री पीयूष गोयल इस अवसर पर आर के सिंह को कार्यभार सौंपने के लिए उपस्थित थे.
केंद्र सरकार ने 2 लाख से अधिक कंपनियों के बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगाई
केंद्र सरकार ने 2 लाख से अधिक कंपनियों के बैंक खातों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने कंपनी अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation