दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिल्ली में स्मॉग से निपटने हेतु ऑड-ईवन योजना फिर से लागू
दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है. यह योजना 13 नवंबर से 17 नवंबर 2017 तक लागू होगा.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते फैसला लिया है कि दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू होगा. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 12 नवम्बर 2017 तक सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा भी की है.
वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है हड्डी टूटने का खतरा: अध्ययन
वायु प्रदूषण के बढ़ने से शरीर में खनिज की मात्रा कम होने के कारण हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ सकता है. ‘द लैनसेट प्लैनेटरी हेल्थ’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पहली बार अस्पताल में उन समुदायों के लोगों के हड्डियां टूटने के मामलों के बारे में जानकारी दी गई है, जहां पार्टिक्यूलेट मैटर उच्च स्तर पर हैं, जो कि वायु प्रदूषण का उच्च घटक है.शोधकर्ता ने कहा कि कम आय वाले समुदायों में हड्डियां टूटने का खतरा सबसे अधिक है.
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का निधन
भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का 10 नवम्बर 2017 को चेन्नई के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 75 साल के थे. एजी मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे. उनके बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे.
इटली में सिनेमाघरों की खुदाई के दौरान 2000 साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली
इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान दो हजार साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है. यह घड़ी पूरी तरह से ठीक है और इस पर कुछ लिखा हुआ भी है. इसे ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खोजा. खास बात यह है कि सूर्यघड़ी करीब दो हजार साल तक बिना किसी नुकसान के बनी रही. इस पर लिखे लैटिन भाषा के दो शब्दों से शोधकर्ताओं को इसे बनाने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इस तरह की घड़ी बहुत खास होती हैं.
बॉक्सर सीमा पूनिया ने एशियन वुमैन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
बॉक्सर सीमा पूनिया ने वियतनाम में हुई एशियन वूमैन चैंपियनशिप-2017 में कांस्य पदक जीता है. सीमा पूनिया ने 02 नवम्बर से 08 नवम्बर 2017 तक चली इस प्रतियोगिता के 81 प्लस किलो भार वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की.
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में राजस्थान की ओर से खेलने वाली वे एकमात्र खिलाड़ी रहीं. चार बार नेशनल चैंपियन रह चुकी सीमा रतनगढ़ (चूरू) में रेलवे अधिकारी हैं. इससे पहले वह चीन में हुई एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक और सर्बिया में फैडरेशन कप टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation