दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल किया गया है. गैलप इंटरनैशनल ने 50 देशों में लोगों से पूछे गए विभिन्न सवालों के आधार पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण में पीएम मोदी को विश्व नेताओं के सर्वेक्षण में तीसरे नंबर पर रखा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को पहले और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रखा गया है.
आरबीआई ने सिक्कों की छपाई रोकी
देश की चारों टकसाल ने सिक्कों के उत्पादन का काम रोक दिया है. टकसालों में सिक्कों का ज्यादा भंडार होने की वजह से इनकी छपाई बंद की गई है. नोटबंदी के दौरान लोगों की ओर से बैंकों में जमा कराई करेंसी के चलते आरबीआई टकसाल से कम सिक्के उठा रहा है. इसके चलते टकसाल में सिक्कों की मात्रा ज्यादा हो गई है. इसी के चलते सिक्के बनाने पर रोक लगा दी गई है.
इक्वाडोर ने जुलियन असांज को नागरिकता प्रदान की
विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज को इक्वाडोर (दक्षिण अमेरिका स्थित भूमध्य रेखीय गणराज्य) ने हाल ही में नागरिकता प्रदान की. असांज गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले पांच साल से इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में शरण लिए हुए हैं.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भ्रष्टाचार पर सर्वेक्षण रिपोर्ट
अमेरिका और फ्रांस के शोधकर्ताओं ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में भ्रष्टाचार को उजागर किया है. उनके अनुसार इस योजना में जिन 500 सड़कों को बनाने के लिए भुगतान किया जा चुका है उनका निर्माण ही नहीं हुआ. देश के दूरदराज के इलाकों को शेष भाग से जोड़ने के लिए शुरू की गई इस योजना के बारे में यह खुलासा अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और फ्रांस के पेरिस स्कूल ऑफ इकोनामिक्स के शोधकर्ताओं ने किया है.
यह भी पढ़ें: इसरो ने 100वां उपग्रह प्रक्षेपित कर इतिहास रचा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation