दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को वर्ष 2017 के मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें सामाजिक मुद्दों को दिए गये उनके समर्थन के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सीरिया में शरणार्थी बच्चों से मुलाकात की थी.
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्ताेन गुरदेव सिंह गिल को सम्मानित किया गया
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गुरदेव सिंह गिल को भारतीय फुटबॉल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
पवन ऊर्जा की खरीद हेतु दिशा-निर्देश जारी
सरकार ने विद्युत अधिनियम, 2003 के खंड 63 के तहत दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें बोली की पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पवन ऊर्जा की खरीद की रूपरेखा बनाई गयी है जिसमें प्रक्रिया का मानकीकरण, भूमिका निर्धारण तथा विभिन्न हितधारकों की जिम्मेदारियां शामिल की गई हैं.
जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यूरोपीय संघ 680 रुपये देगा
यूरोपीय संघ (ईयू) ने जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नौ अरब यूरो (680 अरब रुपये) का वित्तीय योगदान देने की घोषणा की. इसे जलवायु वित्त योगदान नाम दिया गया है. ऐतिहासिक पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते की दूसरी सालगिरह पर यह पहली महत्वपूर्ण घोषणा है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation