प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सीरिया में शरणार्थी बच्चों से मुलाकात की थी तथा उनकी सहायता के लिए कदम उठाया था.

Dec 13, 2017, 09:46 IST
Priyanka Chopra receives Mother Teresa Memorial award hindi
Priyanka Chopra receives Mother Teresa Memorial award hindi

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को वर्ष 2017 के मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें सामाजिक मुद्दों को दिए गये उनके समर्थन के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सीरिया में शरणार्थी बच्चों से मुलाकात की थी तथा उनकी सहायता के लिए कदम उठाया था. इसके अतिरिक्त उन्हें हाल ही में यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी बनाया गया.

हार्मनी फाउंडेशन की ओर से दिए गये इस पुरस्कार को प्रियंका चोपड़ा की ओर से उनकी मां मधु चोपड़ा ने स्वीकार किया. प्रियंका चोपड़ा से पूर्व मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार, किरण बेदी, अन्ना हजारे, ऑस्कर फर्नांडिस, सुधा मूर्ति,  मलाला युसूफजई, सुष्मिता सेन तथा बिल्किस बानो जैसी चर्चित हस्तियों को दिया जा चुका है.

CA eBook

प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ में

•    प्रियंका चोपड़ा को वर्ष 2016 में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का नवीनतम नेटवर्किंग सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया.

•    संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में 12 दिसंबर 2016 को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने इस निर्णय की घोषणा की.

•    इससे पहले भी वर्ष 2011 में प्रियंका को यूनिसेफ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया.

•    इस दौरान मलिन बस्तियों में रहने वाली जो लड़कियां शिक्षा के अभाव में स्वास्थ के प्रति जागरुक नही हैं, प्रियंका ने उन लड़कियों से जुड़ी योजनाओं पर कार्य किया.

•    प्रियंका चोपड़ा को दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवार्ड में 2017 में बनाई गयी नई श्रेणी 'अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने वाली अभिनेत्री' के लिए भी चयनित किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News