दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
फीफा द्वारा रैंकिंग जारी की गयी
फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम टॉप 100 टीमों से बाहर होकर अब 107वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, जर्मनी ने ब्राजील को पछाड़ते हुए एक बार फिर फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान आरंभ किया गया
केंद्र सरकार 02 अक्तूबर 2017 तक ‘स्वच्छता ही सेवा है’ नारे के साथ देशव्यापी अभियान चलायेगी जिसे दो पखवाड़े तक चलाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता की अलख जगायेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कानपुर देहात के ईश्वरीगंज गांव से इसकी शुरुआत की गयी.
10 वर्ष से पुरानी डीजल गाड़ियों से रोक नहीं हटेगी: एनजीटी
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 10 वर्ष अथवा उससे पुराने डीजल वाहनों पर लगी रोक हटाने से मना कर दिया. केंद्र सरकार ने एनजीटी के फैसले में संशोधन की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया.
देश के 1.55 लाख डाकघरों में मिलेगी पेमेंट बैंक की सुविधा
भारतीय डाक का पेमेंट्स बैंक वर्ष 2018 के अंत तक सभी 1.55 लाख डाकघरों और 3 लाख कर्मचारियों के माध्यम से अपनी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है. यह पहुंच के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा भुगतान बैंक होगा.
उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी और प्रशांत महासागर में जा गिरी. जापान ने उत्तर कोरिया की इस हरकत को उकसाने की साजिश करार दिया है तथा अमेरिका ने भी इसकी निंदा की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation