दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा नहीं देगी केंद्र सरकार: अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह ने लिंगायत और वीरशैव लिंगायत मुद्दे को लेकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें अलग धर्म का दर्जा केंद्र सरकार नहीं देने वाली है. अमित शाह ने कहा कि लिंगायत समुदाय के सभी महंतों का यह कहना है कि समुदाय को बंटने नहीं देना है.
34 साल बाद आज जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुलेगा
12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का कोषागार 34 साल बाद बुधवार को निरीक्षण के लिए खोला जाएगा. 10 सदस्यीय एक समिति 4 अप्रैल को रत्न भंडार (कोषागार) के तल, छत और दीवार की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करेगी. रत्न भंडार में देवी-देवताओं के बेशकीमती जेवर और आभूषण रखे जाते हैं. इसका पिछली बार 1984 में निरीक्षण किया गया था.
जियो पेमेंट बैंक ने कामकाज आरंभ किया
जियो पेमेंट बैंक ने कामकाज शुरू कर दिया है. आरबीआई ने 2015 में रिलायंस इंडस्ट्री को पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था. रिलायंस इंडस्ट्री समेत 11 आवेदकों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था. फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने पेमेंट बैंक को शुरू किया है.
BCCI चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे आशीष कपूर
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष कपूर को बीसीसीआई की तीन सदसीय अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह शामिल किया गया. कपूर 2016 में चुने गए शुरुआती पांच सदस्यीेय पैनल का हिस्सा थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें बाद में समिति से बाहर कर दिया क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार समिति की संख्या तीन तक सीमित करनी थी.
यह भी पढ़ें: रूस ने ‘सरमत’ मिसाइल का परीक्षण किया, निशाने पर पूरा विश्व
Comments
All Comments (0)
Join the conversation