दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एनडीए से अलग हुई तेलगुदेशम पार्टी
तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. पार्टी की तरफ से ये फैसला तब आया है जब अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज टीडीपी के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, तब पार्टी ने एनडीए में बने रहने के संकेत दिए थे.
अमेरिका ने 19 रूसियों तथा पांच संगठनों पर रोक लगाई
अमेरिका ने रूस के 19 व्यक्तियों और पांच समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंधित समूहों में रूस का खुफिया संगठन एफएसबी और जीआरयू भी शामिल है. प्रतिबंधित लोग और संगठन अमेरिकी नागरिकों, संस्थाओं और कंपनियों से किसी तरह का संबंध नहीं रख सकेंगे.
जर्मनी के राष्ट्रपति 22 मार्च से भारत की यात्रा करेंगे
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 22 से 25 मार्च तक भारत की यात्रा करेंगे. जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में स्टेनमेयर की यह पहली भारत यात्रा होगी. भारत की अधिकतर क्षेत्रों में मौजूदा प्राथमिकताएं जर्मनी की विशेषज्ञता, मसलन ऊर्जा, कौशल विकास, स्मार्ट सिटी, जल एवं कचरा प्रबंधन, से मिलती हैं.
पाकिस्तानी पंजाब असेंबली में सिख विवाह विधेयक पारित
पाकिस्तान में पंजाब असेंबली ने ध्वनिमत से सिख विवाह नियमन विधेयक पारित कर दिया. पंजाब असेंबली के इस कदम से मुस्लिम बहुल देश में सिख विवाह को कानूनी हैसियत मिलेगी. असेंबली ने पंजाब सिख आनंद कारज विवाह अधिनियम 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया.
भारत में GST बेहद जटिल, इकॉनमी के लिए चुनौती: विश्व बैंक रिपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation