दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने लोकप्रिय 457 वीजा कार्यक्रम समाप्त किया
ऑस्ट्रेलिया ने नियोक्ता प्रायोजित 457 वीजा कार्यक्रम समाप्त कर दिया है. इसकी जगह नया सख्त कार्यक्रम लाया गया है जिसमें अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तर की दक्षता और उच्च रोजगार कुशलता होना अनिवार्य है. इस वीजा कार्यक्रम का इस्तेमाल 95,000 विदेशी कामगार कर रहे थे. इसे 18 मार्च को खत्म कर दिया गया और उसकी जगह नया कार्यक्रम लाया गया. इस वीजा को इस्तेमाल करने वाले विदेशियों में अधिकतम भारतीय थे.
जॉन बोल्टन, डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर जॉन आर. बोल्टन को नियुक्त किया गया है. वह 9 अप्रैल से यह पद संभालेंगे. बोल्टन पूर्व में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं. उन्होंने लैफ्टीनैंट जनरल एच.आर. मैकमास्टर की जगह ली है.
जेएनयू के प्रफेसर राकेश भटनागर बने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नए कुलपति
बीएचयू के कुलपति की नियुक्ति के लिए बनाई गई सर्च कमिटी की सिफारिश पर राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रफेसर राकेश भटनागर को विश्वविद्यालय का नया वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है.
आफ्रिन अभियान को लेकर एर्दोगन ने मैक्रॉन से की चर्चा
तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से फोन पर बात की और अपनी चिंता व्यक्त की. गौरतलब है कि सीरिया के आफ्रिन क्षेत्र में तुर्की की सेना कुर्द वाईपीजी विद्रोहियों के खिलाफ दो माह तक चलने वाला एक सैन्य अभियान चला रही है। तुर्की के पश्चिमी सहयोगियों में से एक फ्रांस इस सैन्य अभियान का कड़ा आलोचक रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation