भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रचते हुए सीएसके के कप्तान के रूप में अपने 200 आईपीएल मैच पूरे किये.
धोनी ने यह उपलब्धि चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हासिल की. आईपीएल में धोनी की कप्तानी की बात करें तो वह राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स (पुरानी टीम) के लिए भी 14 मैच में कप्तानी की है.
A Double Hundred Like No Other ⭐️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Today Mahendra Singh Dhoni will be leading Chennai Super Kings for the 200th time in #TATAIPL history 👏#CSKvRR | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/zbbABWhZFJ
आईपीएल के सबसे उम्रदराज़ कप्तान है माही:
धोनी आईपीएल के सबसे उम्रदराज़ कप्तान भी है जिन्हें आईपीएल में 200वीं बार सीएसके का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है. धोनी ने यह उपलब्धि उस आईपीएल टीम के सामने हासिल की जिसका कप्तान इस सीजन में सबसे युवा है. गौरतलब है कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे है.
200वें मैच से पहले किया गया सम्मानित:
कप्तान के तौर पर 200वें मैच से पहले धोनी को टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन ने चेपॉक स्टेडियम में सम्मानित किया. श्रीनिवासन ने धोनी को एक मोमेंटो दिया जिस पर 'थाला 200' लिखा था.
CSK के बेंचमार्क है धोनी:
आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्नई की टीम का नेतृत्व करते आ रहे है. उन्होंने अपने नेतृत्व में सबसे अधिक बार चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुँचाया है.
एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित रूप से CSK की कप्तानी की है. वर्ष 2022 के आधे सीजन को छोड़कर, सीएसके ने धोनी से रविन्द्र जडेजा को बदलने की कोशिश की थी लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ. बाद में फिर से धोनी को कप्तान के रूप में लौटना पड़ा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने पिछले सीजन में संन्यास लेने के संकेत भी दिए थे.
चार बार CSK को बनाया है चैंपियन:
धोनी की कप्तानी में चेन्नई चार बार आईपीएल का ताज पहन चुकी है. CSK अभी तक मुंबई इंडियन्स के बाद आईपीएल की सबसे सफल टीम है. मुंबई पांच बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है. चेन्नई वर्ष 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है.
मैच की रिकॉर्ड व्यूअरशिप:
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स भिडंत को डिजिटल ब्रॉडकास्टर जिओ सिनेमा पर रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने देखा. अंतिम ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी की बल्लेबाज़ी के दौरान व्यूअरशिप 2.2 करोड़ तक पहुँच गयी थी.
यह आईपीएल-2023 में अब तक का सर्वाधिक व्यूअरशिप रिकॉर्ड है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की व्यूअरशिप 1.8 करोड़ तक गयी थी.
जिओ कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत में सभी दर्शकों के लिए JioCinema की आईपीएल 2023 की मुफ्त स्ट्रीमिंग को अब तक 550 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
इसके अतिरिक्त, JioCinema ने इंस्टॉल किए गए किसी भी ऐप के लिए अब तक की सबसे अधिक संख्या भी दर्ज कर ली है. आईपीएल मैचों का प्रसारण 12 भाषाओं में किया जा रहा है.
Congratulations to @msdhoni 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
A huge moment in front of the #CSK fans 🙌#TATAIPL | #CSKvRR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/Ex8fVDWydH
Comments
All Comments (0)
Join the conversation