भारत के वरिष्ठ गोल्फ खिलाड़ी मुकेश कुमार ने 4 दिसंबर 2016 को दिल्ली में आयोजित पैनासॉनिक ओपन गोल्फ ख़िताब जीता. उन्होंने यह ख़िताब 51 वर्ष की आयु में जीता.
दिल्ली में छाई धुंध के कारण इस प्रतियोगिता को 54 होल का कर दिया गया था., मुकेश कुमार के नाम 123 पीजीटीआई ख़िताब दर्ज हैं. उन्होंने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल स्कोर 10 अंडर 206 किया एवं यह ख़िताब जीता.
एशियाई टूर में यह उनका पहला ख़िताब है. लीडरबोर्ड में ज्योति रंधावा और राशिद खान दोनों ही मुकेश से एक स्ट्रोक पीछे संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे.
रंधावा और राशिद ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला. हनी वैश्य ने पांच अंडर 67 के कार्ड से कुल सात अंडर 209 के स्कोर से पांचवां स्थान हासिल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation