National Technology Day 2022 in Hindi: भारत में हरेक साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन (National Technology Day 2022) भारत की विज्ञान में दक्षता एवं प्रौद्योगिकी में विकास को दर्शाता है. इस दिन राष्ट्र गौरव के साथ-साथ देश अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों एवं महत्व को भी याद करता है.
इस दिन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रत्येक साल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाता है. प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान मंत्रालय के द्वारा उनके विभाग में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं. इस दिवस को तकनीकी रचनात्मकता, वैज्ञानिक जांच, उद्योग एवं विज्ञान के एकीकरण में किये गये प्रयास के प्रतीक माना जाता है.
Today, on National Technology Day, we express gratitude to our brilliant scientists and their efforts that led to the successful Pokhran tests in 1998. We remember with pride the exemplary leadership of Atal Ji who showed outstanding political courage and statesmanship. pic.twitter.com/QZXcNvm6Pe
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2022
National Technology Day 2022 Theme
भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व है. प्रत्येक साल इस दिन भारत के वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मान देते हैं. इस दिन को भारत की तकनीकी प्रगति की उपलब्धि के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2022 का विषय "टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण (Integrated Approach in Science and technology for sustainable future)" है.
National Technology Day: इस दिवस से संबंधित 5 महत्वपूर्ण बातें
भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी से संबंधित संस्थानों में भारत की प्रौद्योगीकीय क्षमता के विकास को बढ़ावा देने हेतु इस दिवस को मनाते हैं.
इस दिन भारत में निर्मित देश के पहले एयरक्राफ्ट हंस-3 ने 11 मई को सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया था.
बता दें भारत में बना त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण भी 11 मई को हुआ था. इसलिए भारत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस प्रत्येक साल मनाता है.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुरुआत साल 1998 में हुए पोखरण परमाणु टेस्ट से हुई थी. भारत ने साल 1998 में '11 मई' के दिन ही अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था. यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था.
इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार (National Technology Award) भी प्रदान करते हैं. यह पुरस्कार इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
पोखरण– 2 परमाणु परीक्षण: एक नजर में
भारत ने वर्ष 1998 में राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण करने का घोषणा किया था. बता दें पहला परमाणु परीक्षण मई 1974 में किया गया था जिसका कोड नाम ‘स्माइलिंग बुद्धा’ था. भारत द्वारा शक्ति -1 नामक परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण 01 मई 1998 को किया गया था. राजस्थान के पोखरण परमाणु स्थल पर पांच परमाणु परीक्षण 11 एवं 13 मई 1998 को किये गये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation