नाटो शिखर सम्मेलन 2016 वारसा में संपन्न

Jul 11, 2016, 17:11 IST

इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा औऱ नाटो महासचिव जीन्स स्टॉल्टेनबर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान समेत गैर–सदस्य देशों और नाटो के संगठनों के राष्ट्र प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया.

दो दिनों तक चला नाटो शिखर सम्मेलन 9 जुलाई 2016 को वारसा, पोलैंड में समाप्त हो गया. वर्ष 1949 में स्थापित होने के बाद इस शिखर सम्मेलन का यह 27वां संस्करण था.

इस शिखर सम्मेलन में नाटो सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों और सरकार के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा औऱ नाटो महासचिव जीन्स स्टॉल्टेनबर्ग भी शामिल हैं.

इसके अलावा शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान समेत गैर–सदस्य देशों और नाटो के संगठनों के राष्ट्र प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया.

इस शिखर सम्मेलन के एजेंडे में निम्नलिखित बातें शामिल थीं–

• पूर्वी यूरोप में स्थिति

• मध्य पूर्व से पैदा होते जोखिम

• नाटो के भागीदारी नीति में सुधार

• प्रसार का प्रश्न

• गठबंधन के भावी परमाणु रणनीति पर बहस

शिखर सम्मेलन के अंत में  सदस्य देशों के प्रतिनिधि पोलैंड और इस्टोनिया में अपनी पूर्वी सीमाओं पर अधिक सेना तैनात करने को राजी हुए. इसके अलावा नेताओं ने जॉर्जिया की सदस्यता की इच्छा का भी समर्थन किया.


नाटो के बारे में

• नाटो का अर्थ है उत्तर अटलांटिक संधि संगठन. इसे नॉर्थ अटलांटिक अलायंस (उत्तर अटलांटिक अलायंस) भी कहते हैं.

• यह अंतर–सरकारी सैन्य गठबंधन है जो उत्तर अटलांटिक संधि पर आधारित है. इस संधि पर 4 अप्रैल1949 को हस्ताक्षर किया गया था.

• पिछला शिखर सम्मेलन यूनाइटेड किंग्डम के वेल्स में 2014 में आयोजित किया गया था.

• इस समूह में उत्तर अमेरिका और यूरोप के प्रमुख देशों के साथ कुल 28 सदस्य देश हैं.

 

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News