जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 7 जनवरी 2017 से शुरू हुआ. समारोह 11 जनवरी 2017 तक गोलछा सिनेमा, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में आयोजित होगा.
उद्घाटन सत्र के मेहमानों में दक्षिण भारत के मशहूर डायरेक्टर हरिहरन और सिंगीथम श्रीनिवासा राव, दो बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं दक्षिण भारत की सुपरस्टार रचना बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर समारोह में भाग लेंगी.
यहां प्रत्येक व्यक्ति की पसंद की फिल्में शामिल की गई हैं. समारोह में ओपनिंग फिल्मों के रूप में दो फिल्में तमिल फिल्म इराकी फिल्म 'दाना दाना' (पर्ल-पर्ल) और 'सिला समयांगलि' (समटाइम्स) पेश की जाएगी.
देश-विदेश की इन फिल्मों की संख्या 134 होगी. जो आपको दिखाई जाएंगी. इसके अलावा मनोरंजन व शॉपिंग के लिए 17 वर्कशॉप, सेमिनार एवं कुछ मास्टर स्ट्रोक्स भी होंगे.
ऑस्कर कमेटी के पूर्वं चेयरमैन, डायरेक्टर हरिहरन और कई रास्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी यहां आ रहे हैं. वहीं इस साल का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विजनरी रमेश प्रसाद को दिया जाएगा.
रमेश प्रसाद की फिल्म पोस्ट प्रोड्क्सन सेसिलिटीज के लिए विश्व स्तर की ख्याति प्राप्त है. पिछले वर्ष इस फिल्म समारोह में प्रकाश झा को सम्मानित किया गया था.
प्रकाश झा को जिफ की ओर से ऐक्सीलेंट अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation